
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राष्ट्रपति ने राजपथ पर तिरंगा फहराया, सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी. राजपथ पर चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों की गरज से लोग रोमांचित हो उठे. वहीं कई राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. बाइक पर सेना के जवानों और वीरांगनाओं के डेयर डेविल एक्ट से सभी लोग हैरान रह गए. इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो हैं.
पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस की धूम है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राजपथ पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं। उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति, थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन’ और हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलीकाप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा है।
राजपथ पर राष्ट्र की बहुमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को दर्शाने वाली 22 झांकियों में से 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं और छह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की। स्कूली बच्चे नृत्य और संगीत के माध्यम से युगों पुरानी योग परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश देंगे। गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राजपथ पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी
Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets the crowds at Rajpath. #RepublicDay
0 Reviews