
पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में गुरुवार को उस वक्त एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब राज्यपाल जगदीप धनखड़ को प्रवेश के लिए गेट पर इंतजार करना पड़ा।
- Last updated: Thu, 05 Dec 2019 08:32 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में गुरुवार को उस वक्त एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब राज्यपाल जगदीप धनखड़ को प्रवेश के लिए गेट पर इंतजार करना पड़ा। दरअसल, बंगाल विधानसभा परिसर में राज्यपाल के प्रवेश वाना गेट बंद था। विधानसभा के कर्मचारी गेट खोलने में हिचकिचा रहे थे और अपने सीनियर के आदेश का इंतजार कर रहे थे। अपने साथ हुए इस व्यवहार पर धनखड़ ने कहा कि राज्यपाल पद के अपमान से देश का लोकतांत्रिक इतिहास शर्मसार हुआ है। बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि इससे साबित होता है कि राज्य में लोकतंत्र पिंजरे में कैद है।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य का प्रशासनिक प्रमुख बनने की आकांक्षा के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ की आलोचना की। राज्यपाल ने विवाद के बाद गेट नंबर दो से बंगाल विधानसभा परिसर में प्रवेश किया। यह प्रवेश द्वार मीडियाकर्मियों और अधिकारियों के लिए है। गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के नियमों के अनुसार गेट नंबर तीन राज्यपाल के प्रवेश एवं निकास के लिए अधिकृत है।
ये भी पढ़ें : ‘भाजपा के एक नेता को अभिवादन का जवाब देने का शिष्टाचार भी नहीं’
राज्यपाल धनखड़ ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘गेट नंबर तीन बंद क्यों है? मेरी पूर्व सूचना के बावजूद गेट बंद है। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने का मतलब यह नहीं है कि इसे (राज्यपाल के लिए निर्दिष्ट द्वार) बंद रखा जाए। राज्यपाल के लिए निर्दिष्ट प्रवेश द्वार के बंद होने ने हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास को शर्मसार किया है। यह मेरा अपमान नहीं, बल्कि राज्य की जनता और संविधान का अपमान है।’ राज्यपाल ने कहा कि यह घटना राज्य के लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है।
उन्होंने कहा, ‘मेरा नहीं, बल्कि लोकतंत्र का अपमान किया जा रहा। यह प्रदर्शित करता है कि हम लोकतंत्र को कैद करने की कोशिश कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि धनखड़ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी को पत्र लिखकर वहां सुविधाएं देखने और पुस्तकालय जाने की भी इच्छा व्यक्त की थी। राज्यपाल ने विधानसभा से बाहर आने के बाद कहा, ‘मैंने अपने आगमन के बारे में सूचित किया था, उसके बाद राजभवन के विशेष सचिव के पास विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मुझे और मेरी पत्नी को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित करने का एक संदेश आया। मैंने इसे स्वीकार कर लिया।’
उन्होंने कहा, ‘संदेश प्राप्त करने के डेढ़ घंटे के भीतर मेरे विशेष सचिव को विधानसभा सचिव का एक और संदेश मिला जिसमें कहा गया कि आमंत्रण रद्द कर दिया गया है। उन्हें यह भी बताया गया कि मेरी यात्रा के दौरान विधानसभा के सचिव और विशेष सचिव उपस्थित नहीं होंगे। मैं हैरान हूं कि एक-डेढ़ घंटे के दौरान ऐसा क्या हुआ कि हर चीज बदल गई। आज जो हुआ है उससे राज्यपाल पद की गरिमा को ठेस पहुंची है और इस बारे में मैं विधानसभा अध्यक्ष को लिखूंगा।’
लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक पदों की गरिमा को कमतर करने की कोशिश के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की इस तरह की हरकतों से हताश नहीं होंगे। बाद में राज्यपाल विधानसभा पुस्तकालय गए लेकिन उनके फोटोग्राफर को उनके साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि विधानसभा कर्मचारी ने कहा कि फोटोग्राफर के पास इसके लिए पूर्व अनुमति नहीं है। बाद में वहां से बाहर निकलने के दौरान राज्यपाल ने विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता अब्दुल मनन से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : राज्यपाल का दावा : ममता ने उनके लिए कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’
पूरी घटना पर प्रतिक्रिया के लिए स्पीकर को बार-बार फोन कॉल किए गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, राज्यपाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य संसदीय कार्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस नेता पार्था चटर्जी ने कहा कि राज्यपाल राज्य के प्रशासनिक प्रमुख की तरह व्यवहार करने की आकांक्षा कर रहे हैं और इस क्रम में वह बंगाल में अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अपने संवैधानिक दायरे में संतुष्ट रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमसे सवाल करने से पहले उन्हें राजभवन का खर्च बढ़ कर सात करोड़ रुपए हो जाने पर जवाब देना चाहिए।’
हालांकि, मनन ने राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्यपाल का जिस तरह का अपमान किया गया वह अभूतपूर्व और अस्वीकार्य है। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अचानक ही दो दिनों के लिए पांच दिसंबर तक स्थगित कर दी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने इसका कारण बताते हुए कहा था कि जो विधेयक विधानसभा में पेश किए जाने हैं उन्हें अभी तक राज्यपाल की सहमति नहीं मिली है। हालांकि, राजभवन ने इस दावे का खंडन किया था। उल्लेखनीय है कि जुलाई में धनखड़ के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उनकी और ममता बनर्जी सरकार के बीच कई मुद्दों पर रस्साकशी देखने को मिली है।
पाइए देश-दुनिया की हर खबर सब सेपहले www.discoverynews.in
0 Reviews