
उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह को हटा दिया है। सुहास एल वाई जिले के नए डीएम बनाए गए हैं। अब तक जिलाधिकारी रहे बीएन सिंह को सरकार ने राजस्व विभाग में भेज दिया है।
हाइलाइट्स
- सीएम योगी की फटकार के बाद हटाए गए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह
- सुहास एल वाई जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं
- योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद बीएन सिंह ने तीन महीने की मांगी थी छुट्टी
- बीएन सिंह ने पत्र लिखकर कहा- मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह को हटा दिया है। सुहास एल वाई जिले के नए डीएम बनाए गए हैं। अब तक जिलाधिकारी रहे बीएन सिंह को सरकार ने राजस्व विभाग में भेज दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद बीएन सिंह ने तीन महीने की छुट्टी मांगी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह का ट्रांसफर
योगी आदित्यनाथ सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने सफाई देनी चाही तो मुख्यमंत्री नाराज हो गए। सीएम ने कहा कि बकवास बंद करिए।
सुहास एल वाई गौतमबुद्धनगर के नए जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने तीन महीने की छुट्टी मांगी। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता। उनके पत्र सामने आने के बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए बीएन सिंह का ट्रांसफर कर दिया। इस बीच सुहास एल वाई नोएडा के नए डीएम बनाए गए हैं।
0 Reviews