
लॉकडाउन की वजह से पिछले करीब 20 दिनों से सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां थम गई हैं और इससे अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.

- लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी मंगलवार को ले सकते हैं फैसला
- लॉकडाउन बढ़ाने पर उद्योग जगत को शर्तों के साथ छूट की उम्मीद
- आर्थिक गतिविधियां रुकने से देश को हर रोज बड़ा आर्थिक नुकसान
लॉकडाउन की तारीख को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच, मंगलवार की सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि अपने संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.
पीएम मोदी लेंगे अंतिम फैसला
दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते तक बढ़ाने की मांग की थी. इस बीच, कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने अपने एक बयान में कहा है कि अलग-अलग राज्यों और औद्योगिक संगठनों से बात करके ऐसा लगता है कि कुछ जरूरी उपायों के साथ लॉकडाउन के दौरान कारोबार को शुरू किया जा सकता है. लेकिन अब आखिरी फैसला केंद्र सरकार को लेना है.
इसे पढ़ें: कोरोना की वजह से लटक गया है ताला, ये 5 सेक्टर्स ‘अर्श से फर्श’ पर
कारोबार शुरू करने पर विचार
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से पिछले करीब 20 दिनों से सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां थम सी गई हैं. इससे अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो फिर कारोबार जगत के लिए संकट और गहरा सकता है. साथ ही शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो जाएगी.
0 Reviews