
डिस्कवरी न्यूज़ की इस स्पेशल रिपोर्ट का उदेश्य किसी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है तब भी देश दुनिया में अनसुलझे घटना जो आज भी रहस्य बनी हुयी है उसके इनसाइड स्टोरी में जाकर हमने कुछ इंडिकेशन खोजने का प्रयास किया है जिसके बाद इस तरह के कुछ संकेतात्मक चीज़े निकल कर प्रकाश में आई, ज्यादातर पैरानॉर्मल स्पेसलिस्ट का मानना है जैसे एक सिक्के के दो पहलु है वैसे है पॉजिटिव एनर्जी के साथ साथ नेगेटिव एनर्जी का भी अस्तित्व दुनिया में मौजूद है दुनिया के सबसे बड़े पैरानॉर्मल स्पेसलिस्ट रॉब का मानना है नेगेटिव एनर्जी जिसको अपना शिकार बनाती है उसके अंदर वह कोई साइंटिफिक संकेत नहीं छोड़ती जिससे मरने वाले के शरीर मे कोई सबूत मिले ऐसे लोगो में पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में या तो हार्ट अटैक का रिजल्ट आता है या ब्लड प्रेशर की वजह से नस फट जाने से brain hambraging की पुष्टि होती है हाल ही कुछ वर्षो पहले इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी के प्रेसिडेंट गौरव तिवारी के मौत का कारण अभी भी पहेली बना हुआ है पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का दावा है नेगेटिव एनर्जी उनको पहले हमेशा अटैक करती है जो उनके अस्तित्व को प्रकाश में लाने की कोशिश करते है
DHEERAJ DIXIT/NEW DELHI
SPECIAL REPORT
भूत प्रेतों का नाम सुनते है ही लोगो को एक अलग सा डर सताने लगता है भूत प्रेतों के किस्से सभी बचपन से सुनते चले आते है लेकिन कुछ लोग इन पर विश्वास करते है और कुछ नहीं करते है कई लोग बहुत रूचि के साथ भूत के किस्से को सुनते है और इन पर बने सीरियल फिल्मे देखते है व कहानियॉ पढ़ते है भूत प्रेत का काल्पनिक मन चित्रण भी लोगो को भयभीत करता है रात के समय १२ बजे के बाद अँधेरे में,रात्रि के सुनसान में भूत प्रेत के होने के भय से लोग डरते है क्या सचमुच भूत प्रेत होते है यह प्रश्न लोगो के मन में आता है क्योकि इनके दर्शन दुर्लभ होते है लेकिन ये होते है जिस तरह से हम वायु को नहीं देख सकते उसे महसूस कर सकते है उसी तरह हम भूत को नहीं देख सकते पर कभी कभी ये अचानक देखे भी जाते है भूतो का अस्तित्व आज भी रहस्य बना हुआ है
ऐसा कहा जाता है कि जब किसी इंसान कि दुर्घटना, मर्डर या आत्महत्या के चलते मौत हो जाती है तो उसकी आत्मा भटकती रहती है ये भटकती आत्माये कही आपके घर में तो नहीं घूम रही है ये जानने के लिए आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बताने जा रहे जो इस बात की और इशारा करते है कि आपके घर भूतो का साया है
घड़ी का बार बार रुकना-आपने घडी में नयी बैटरी डाली हो फिर भी एक निश्चित समय पर वो अक्सर रुक जाती है तो समझ लीजिये कि आपके आस पास कोई है साथ ही साथअगर आपकी अपनी जिंदगी से जुडी किसी दुर्घटना या किसी इंसान की याद दिलाती हो जो इस दुनिया में नहीं है तो समझ जाइये उस इंसान की आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती है
रात को आवाज सुनाई देना-
यदि आपको रात में किसी के चलने की, दरवाजे पर दस्तक की, कोई सामान गिरने की,पायल की खन ख़न जैसी कुछ आवाजे सुनायी देती है तो समझ जाइये की आपके घर में कुछ व्यवधान है
तितलिओं का झुंड दिखाई देना
प्राचीन चीनी मान्यताओं के अनुसार तितलियाँ उन् प्राणियों का प्रतिक है जो मर चुके है और एक शरीर से दूसरे शरीर में जाने के लिए छोटा सा सफर तय कर रही है अगर किसी इंसान की मौत के बाद आपको तितलियों का झुंड उड़ता दिखाई दे तो समझ जाइये आपका वो नजदीकी इंसान दूसरी दुनिया के सफर पर निकल चूका है
काली परछाई का दिखना-यदि आपको अचानक से कोई परछाई दिखे और आसपास कोई इंसान या जानवर न हो तो समझ जाओ घर में आपके अलावा भी कोई है जो शायद वो आपसे बात भी करना चाहता हो
बंद कंप्यूटर का आपने आप चालू हो जाना-दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट मे रात को अचानक से सारे कंप्यूटर अपने आप चालू हो जाने की खबरे एक बार सामने आयी थी उन् सभी पर गूगल सर्च भी किया हुआ पाया गया, उस कोर्ट ने लोगो का मानना है की भूतो का डेरा
वहा हो सकता है इस घटना ने उस समय खूब सुर्खिया बटोरी थी
जानवरो का अजीब व्यवहार-आपके घर का पालतू जानवर कुत्ता ,बिल्ली कुछ अजीब व्यवहार करने लगे या रात में बिना किसी वजह की आवाजे निकलने लगे तो समझ जाइये वो घर में किसी अनजान की मौजूदगी से परेशान है
रोने की आवाजे आना-यदि आपको देर रात किसी की रोने या सिसकिया लेने की आवाजे सुनाई देती है तो समझ जाइये कोई दुखी आत्मा आपके घर में वास कर चुकी है जो परेशान है
टेलोपथिक थॉट आना-अगर आपको अपनी ही आवाज अपने कानो में सुनाई दे और उनमे उन् विचारो की बात हो जो कभी आपके दिमाग में आये ही नहीं तो समझ जाइये कोई आपसे कुछ कहना चाहता है तो अगली बार जब भी आप से इन सिग्नल में से किसी एक को अपनी जिंदगी में होते हुए पाए तो एक कदम आगे बढ़ाकर जानने की कोशिश करके देखना आपको सचाई अपने आप पता चल जाएगी
लगातार कोई आपको देख रहा हो-कई बार हमें लगता है कोई हमारा पीछा कर रहा है या हमे लगातार कोने में खड़ा देख रहा है लेकिन जब हम पीछे मूड की देखते है तो वहां कोई नहीं होता है यह संकेत आपके लिए सही नहीं है
बल्ब का जलना और बुझना –आपको यह बात सुन की मजाक लगे पर आध्यत्मिक गुरुओ और मनोविज्ञानिक का मानना है की आत्माओ का इलेक्ट्रिसिटी पर नियंत्रण होता है आपने कभी कभी देखा होगा आपका नया बल्ब भी अजीबगरीब तरीके से जलना या बुझने लगता है यह सब किसी आत्मा की मौजिदगी का प्रमाण हो सकता है
0 Reviews