

- अब 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन, इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल और 15 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन था
- सरकार ने जोन के हिसाब से छूट देने का फैसला किया, देश को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है
नई दिल्ली. कोरोनावायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के 40 दिन पूरे हो चले हैं। आज यानी सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा फेज शुरू हो रहा है। यह 17 मई तक चलेगा। इस बार छोटी छूट मिलना शुरू होंगी, लेकिन बड़ी बंदिशें पहले की तरह बरकरार रहेंगी।
घर से बाहर जा रहे हैं तो शाम से पहले लौट आएं, क्योंकि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक आम लोगों का सड़कों पर मूवमेंट नहीं हो सकेगा। इस बार सरकार ने अलग-अलग जोन के हिसाब से छूट देने का फैसला किया है। इसके लिए बीते शुक्रवार गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की थी। उसी के मुताबिक पढ़ें, क्या खुला-क्या बंद रहेगा…






Recommended News
Next Stories
- Coronavirus Latest News|Delhi airport to resume flights from Terminal three
लॉकडाउन के बाद की योजना / दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 से शुरू होंगी उड़ानें, हर एयरलाइन के यात्रियों का अलग एंट्री गेट और बैगेज के लिए अल्ट्रा वॉयलेट टनल होगी

- दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की योजना के मुताबिक, हर एयरलाइन को अलग गेट और चेक-इन काउंटर दिए जाएंगे
- एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सभी शॉप्स को खुला रखा जाएगा, ताकि एक जगह पर लोगों की भीड़ ना जमा हो
नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खुलने के बाद टर्मिनल 3 से यात्रियों के लिए कमर्शियल उड़ानें शुरू की जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि भीड़ से बचने के लिए विमान कंपनियों के लिए एंट्री गेट, सेल्फ चेक-इन मशीन और चेक-इन बे अलॉट कर दी जाएंगी यानी हर एयरलाइन के यात्री का एंट्री का गेट और चेक-इन बे अलग होंगी।
अल्ट्रावॉयलेट डिसइन्फेक्शन टनल से गुजरेगा लगेज
अधिकारी ने बताया कि किसी एक जगह पर भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक योजना बनाई है। इसके तहत एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सभी शॉप्स को खुला रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने वाले बैगेज को डिसइन्फेक्ट करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल किया जाएगा।
एयरलाइंस के लिए गेट अलॉट होंगे
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो प्लान बनाया है, उसके मुताबिक इंडिगो और विस्तारा से उड़ान भरने वाले केवल गेट नंबर एक और दो से एंट्री कर सकेंगे।
- इन दोनों एयरलाइंस के यात्री ए, बी और सी कतार में चेक-इन कर सकेंगे। यहां पर एयरलाइंस का स्टाफ ही यात्रियों को चेकइन में मदद करेगा।
- एयर एशिया और एयर इंडिया के यात्री गेट नंबर 3 और 4 का इस्तेमाल करेंगे। इन यात्रियों को चेक-इन के लिए डी, ई और एफ कतार दी जाएगी।
0 Reviews