
स्पेशल रिपोर्ट धीरज कुमार दीक्षित /नई दिल्ली
यूपी पुलिस के लिये अब तक का सबसे बुरा तारीख 2 और 3 साबित हुआ आपको को याद होगा आज से 7 साल पहले प्रतापगढ़ के कुंडा में तत्कालीन डिप्टी एसपी सीओ जिआउल हक़ की हत्या कर दी गई थी फिर उसके बाद बुलंदशहर में 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना थाना अंतर्गत एक खेत में गोवंश अवशेष पाए जाने पर हुये बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की भीड़ ने हत्या कर दी थी फिर 3 जुलाई 2020 को कानपुर में घटी घटना ने पुलिस विभाग सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया और हर बार की तरह इस बार भी मुखबिरी के चलते बेखौफ बदमाश अपने अंजाम को करने में सफल रहे है
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस घटना में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद (Martyr) हो गए हैं. इसके अलावा एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप समेत 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की टीम गांव में विकास दुबे नाम के कुख्यात बदमाश और उसके साथियों को पकड़ने के लिए गई थी. लेकिन इन्होंने घर की छतों पर चढ़कर पुलिस टीम पर धड़ाधड़ गोलियां बरसाईं और उनके असलहे भी लूटकर ले गए.
विकास दुबे के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उसने थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी. इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी कानपुर जोन, आईजी रेंज और एसएसपी कानपुर समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कानपुर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पुलिस कार्मियों की शहादत को शत् शत् नमन करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नेपुलिस महानिदेशक को इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
देर रात हुई थी मुठभेड़
गुरुवार रात लगभग १ बजे दबिश देने गयी चौबेपुर, शिवराजपुर, बिठूर और अन्य थाना फोर्स की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. डीजीपी एसपी अवस्थी ने बताया कि एक बड़ी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरह लगा कर रास्ता रोक रखा था. पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए. शहीद होने वालों में जिसमें एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, 2 अन्य सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल हैं. कानपुर की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और लखनऊ से भी एक फोरेंसिक टीम पहुंच रही है. मौके पर STF भी लगा दी गई है. शहीद पुलिकर्मियों ने नाम इस तरह हैं –
1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर
हिस्ट्रीशीटर है विकास दुबे
विकास दुबे एक शातिर अपराधी है और कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं. कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है. इसी पर दबिश डालने के लिए दिकरु गाँव में पुलिस टीम पहुंची थी.
Kanpur Encounter Live Updates: सीएम योगी पहुंचे कानपुर, पुलिस लाइन में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर पुलिस लाइन में शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने सीएम योगी पहुंचे
Kanpur Encounter: एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. सीएम योगी कानपुर के दौरे पर पहुंच चुके हैं यहां रीजेंसी हॉस्पिटल में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाक़ात की इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद रहे. इसके बाद पुलिस लाइन पहुंच कर शहीदों के पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस बीच सीएम योगी कानपुर के दौरे पर पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों से रीजेंसी अस्पताल में मुलाक़ात की. इससे पहले डीजीपी कानपुर पहुंच चुके हैं. अस्पताल पहुंच कर घायल पुलिस कर्मियों का सीएम ने हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद रहे. इसके बाद पुलिस लाइन पहुंच कर बदमाशों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी.
सुनियोजित थी वारदात: UP DGP
वहीं डीजीपी ने कहा कि इस घटना की शुरुआती जांच में पूर्व नियोजित षडयंत्र (well-planned conspiracy) के सबूत मिले हैं. फिलहाल फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है जल्दी ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
बता दें कि यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद (Martyr) हो गए हैं. एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. जानकारी के मुताबिक हमलावर बदमाशों ने पुलिस टीम पर AK-47 से गोलियां बरसाईं थीं. वहीं, अपराधियों को दबोचने के लिए एसटीएफी की टीमें जुट गई हैं.
दहला देने वाली इस घटना पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने कहा कि हमलावर बदमाशों की तलाश में एसटीएफ को लगाया गया है. एसटीएफ के आईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज था. पुलिस इसी सिलसिले में उसे पकड़ने गई थी. बदमाशों ने मार्ग पर जीसीबी रख दी थी, जिससे मार्ग बाधित हो गया था. पुलिस टीम के वहां रुकते ही ऊंचाई से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें 8 पुलिसवाले मारे गए. डीजीपी ने 7 जवानों के घायल होने की बात भी कही है. इस मुठभेड़ के बाद यूपी का पुलिस महकमा सकते में है. एनकाउंटर में बड़ी संख्या में पुलिसवालों के मारे जाने के बाद सीएम योगी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है. वहीं, DGP एचसी अवस्थी खुद घटनास्थल पर जाएंगे. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. सीएम योगी रीजेंसी हॉस्पिटल के बाद पुलिस लाइन पहुंचे जहां शहीदों को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा.
0 Reviews